सपने में रामायण देखना sapne me ramayan dekhna

सपने में रामायण देखने का मतलब 

sapne me ramayan dekhna
sapne mein ramayan dekhna


सपने विज्ञान के अनुसार प्रत्येक मनुष्य को सपने होते हैं और सपने का मतलब अलग अलग होता है। अगर सपने में रामायण देखते हैं तो यह एक बहुत सकारात्मक सपना  है। आने वाले समय में आपकी समस्याओं का निदान होगा , तो यह जानते इसका पूरा अर्थ।

हमें सपने क्यों आते हैं

 हमारा शरीर पंच महाभूत तत्व आकाश, वायु, अग्नि ,जल ,पृथ्वी से मिलकर बना हुआ होता है। इन पंच महाभूत तत्व को ही प्राणशक्ति बोलते हैं। प्राण शक्ति के ऊपर में ही आत्मा का वास होता है। जब हम निद्रावस्था में होते हैं तो हमारे शरीर सो जाता है परंतु हमारी आत्मा जागृत अवस्था में रहती है और वह ब्रह्मांड में गमन करती है। हमारी जागृत आत्मा के प्रेरणा के कारण हमारी जो बुद्धि जो 3 तरह की होती है। चेतन ,अवचेतन ,अतिचेतन जो हमारी द्वारा भूतकाल में किए गए कार्य और वर्तमान काल में हम जो कार्य कर रहे हैं उसको जोड़कर स्वप्न के माध्यम से संकेत देती है कि आने वाला भविष्य कैसा होगा। अगर हम अच्छे कार्य करते हैं तो अच्छे स्वप्न फल आते हैं बुरे कार्य करते हैं तो बुरे स्वप्न फल आते हैं l

प्रश्न -सपने में रामायण देखने का क्या मतलब होगा ?

उत्तर - सकारात्मकता का प्रतीक है।  कार्यक्षेत्र में कुछ बाधा जरूर आएगी, परंतु ईश्वर की कृपा से कार्य संपन्न हो जाएगा।  अंततः आपको सफलता की प्राप्ति होगी।

Question - What would it mean to see Ramayana in a dream?

Answer - signifies positivity. There will be some obstacles in the field, but by the grace of God, the work will be done. Eventually you will get success.

उपाय- सपने में रामायण देखते हैं तो अपने इष्ट देवी देवताओं को याद करें अपने इष्ट देवी देवताओं का ध्यान करें, साथ ही भगवान श्री रामचंद्र जी को भी याद करें और उसके मंत्रों को ध्यान करें ,हनुमान जी की मंत्रों को ध्यान करें ताकि इसके सकारात्मक प्रभाव आपके जीवन पर लंबे समय तक बना रहे और उसका आपको लाभ निरंतर मिलता रहे ,ईश्वर आप सभी का कल्याण करें धन्यवाद।

Post a Comment

0 Comments