सपने में गुरु का मार्गदर्शन मिलना देखना Seeing the get guidance of the Guru in the dream 

सपने में गुरु का मार्गदर्शन मिलना देखना 

Seeing the get guidance of the Guru in the dream 

Sapne me guru ka margdarshan milna  

Seeing the guidance of the Guru in the dream.
Sapne me guru ka margdarshan milna


सपना विज्ञान के अनुसार प्रत्येक मनुष्य को सपना आता है और सपने का मतलब कुछ ना कुछ जरूर होता है। सपने में गुरु का मार्गदर्शन मिलना देखना  (Sapne me guru ka margdarshan milnan milna  ) एक सकारात्मक सपना है तो आइए जानते हैं इसका पूरा अर्थ।

According to dream science, every person has a dream and the every dream definitely means something. Seeing the  get guidance of the Guru in the dream  ( Sapne me guru ka margdarshan milna  ) is a positive dream, so let's know its full meaning.

हमें सपने क्यों आते हैं 

        हमारा शरीर पंच महाभूत तत्व आकाश, वायु, अग्नि ,जल ,पृथ्वी से मिलकर बना हुआ होता है। इन पंच महाभूत तत्व को ही प्राणशक्ति बोलते हैं। प्राण शक्ति के ऊपर में ही आत्मा का वास होता है। जब हम निद्रावस्था में होते हैं तो हमारे शरीर सो जाता है परंतु हमारी आत्मा जागृत अवस्था में रहती है और वह ब्रह्मांड में गमन करती है। हमारी जागृत आत्मा के प्रेरणा के कारण हमारी जो बुद्धि जो 3 तरह की होती है। चेतन ,अवचेतन ,अतिचेतन जो हमारी द्वारा भूतकाल में किए गए कार्य और वर्तमान काल में हम जो कार्य कर रहे हैं उसको जोड़कर स्वप्न के माध्यम से संकेत देती है कि आने वाला भविष्य कैसा होगा। अगर हम अच्छे कार्य करते हैं तो अच्छे स्वप्न फल आते हैं बुरे कार्य करते हैं तो बुरे स्वप्न फल आते हैं l 


प्रश्न - सपने में गुरु का मार्गदर्शन मिलना देखो तो क्या मतलब होगा? 

Question - If you see the get guidance of the Guru in your dream, what will it mean?

उत्तर- सकारात्मक ऊर्जा का प्रतीक है। सफलता के मार्ग खुलेंगे। नए मार्गदर्शक आपके लिए लाभदायक सिद्ध होगा। कार्य क्षेत्र में उन्नति होगी। 

Answer- signifies positive energy. Paths to success will open. The new guide will prove beneficial for you. There will be progress in the field of work.

उपाय:-

सपने में अगर नकारात्मक सपने आते हैं तो उसको दूर करने के लिए अपने इष्ट देवी देवताओं का ध्यान करना चाहिए , या शिव जी के मंत्र का ध्यान करना चाहिए , या गायत्री मंत्र का ध्यान करें, इससे स्वप्न दोष खत्म हो जाता है या इसका प्रभाव कम हो जाता है , और अगर सकारात्मक सपने आते हैं तो उसको और अधिक प्रभावी बनाने के लिए आपको अपने इष्ट देवी देवताओं का ध्यान करना चाहिए शिव जी के मंत्र का ध्यान करें , या गायत्री मंत्र का ध्यान करें ताकि आपको इसके सकारात्मक प्रभाव और लंबे समय तक देखने को मिले

शिवजी का मंत्र :- 

             "ॐ नमः शिवाय"

गायत्री मंत्र:-

"ॐ भूर्भुवः स्वः तत्सवितुर्वरेण्यं भर्गो देवस्य धीमहि धियो यो नः प्रचोदयात् ॥ "

"Om Bhuur-Bhuvah Svah Tat-Savitur-Varennyam Bhargo Devasya Dhiimahi Dhiyo Yo Nah Pracodayaat ||"

गायत्री मंत्र का हिंदी में अर्थ :- "उस प्राणस्वरूप, दुःखनाशक, सुखस्वरूप, श्रेष्ठ, तेजस्वी, पापनाशक, देवस्वरूप परमात्मा को हम अपनी अन्तरात्मा में धारण करें। वह परमात्मा हमारी बुद्धि को सन्मार्ग में प्रेरित करे।"




ईश्वर आप सभी का मंगल करें धन्यवाद

Post a Comment

0 Comments