सपने में शादी की अंगूठी देखना sapne me shadi ka ring dekhna

सपने में शादी की अंगूठी देखना 

see wedding ring in dream
सपने में शादी की अंगूठी

स्वप्न विज्ञान के अनुसार प्रत्येक मनुष्य को सपना आता है और हर सपने का मतलब अलग अलग होता है। सपने में शादी का अंगूठी देखना एक सकारात्मक सपना माना गया है तो आई जानते उसका पूरा अर्थ।
According to dream science, every person has a dream and every dream has different meanings. Seeing a wedding ring in a dream is considered a positive dream, so know its full meaning.

हमें सपने क्यों आते हैं :-
        हमारा शरीर पंच महाभूत तत्व आकाश, वायु, अग्नि ,जल ,पृथ्वी से मिलकर बना हुआ होता है। इन पंच महाभूत तत्व को ही प्राणशक्ति बोलते हैं। प्राण शक्ति के ऊपर में ही आत्मा का वास होता है। जब हम निद्रावस्था में होते हैं तो हमारे शरीर सो जाता है परंतु हमारी आत्मा जागृत अवस्था में रहती है और वह ब्रह्मांड में गमन करती है। हमारी जागृत आत्मा के प्रेरणा के कारण हमारी जो बुद्धि जो 3 तरह की होती है। चेतन ,अवचेतन ,अतिचेतन जो हमारी द्वारा भूतकाल में किए गए कार्य और वर्तमान काल में हम जो कार्य कर रहे हैं उसको जोड़कर स्वप्न के माध्यम से संकेत देती है कि आने वाला भविष्य कैसा होगा। अगर हम अच्छे कार्य करते हैं तो अच्छे स्वप्न फल आते हैं बुरे कार्य करते हैं तो बुरे स्वप्न फल आते हैं l 
 
प्रश्न - सपने में शादी की अंगूठी देखने का मतलब होगा ?
उत्तर - सकारात्मक ऊर्जा का प्रतीक है। आत्मबल में वृद्धि होगी। मानसिक प्रसन्नता की बढ़ेगी। संबंध सुधरेंगे, प्रेम या प्रेमियों के प्रति प्रेम बढ़ेगा।

Q:- meaning of seeing a wedding ring in a dream ?
Answer - It signifies positive energy, will increase in self-confidence, will increase mental happiness , will improve relations, will increase love or love for lovers.

उपाय (Remedy ) :-
सपने में अगर नकारात्मक सपने आते हैं तो उसको दूर करने के लिए अपने इष्ट देवी देवताओं का ध्यान करना चाहिए , या शिव जी के मंत्र का ध्यान करना चाहिए , या गायत्री मंत्र का ध्यान करें, इससे स्वप्न दोष खत्म हो जाता है या इसका प्रभाव कम हो जाता है , और अगर सकारात्मक सपने आते हैं तो उसको और अधिक प्रभावी बनाने के लिए आपको अपने इष्ट देवी देवताओं का ध्यान करना चाहिए शिव जी के मंत्र का ध्यान करें , या गायत्री मंत्र का ध्यान करें ताकि आपको इसके सकारात्मक प्रभाव और लंबे समय तक देखने को मिले।

शिवजी का मंत्र (Shiv ji ka mantra) :- 
 "ॐ नमः शिवाय" 
"om namah: shivay"
गायत्री मंत्र (Gyatri mantra ) :-
"ॐ भूर्भुवः स्वः तत्सवितुर्वरेण्यं भर्गो देवस्य धीमहि धियो यो नः प्रचोदयात् ॥ "
"Om Bhur-Bhuvah Svah Tat-Savitur-Varenyam Bhargo Devasya Dhimahi Dhiyo Yo Nah Pracodayaat ||"
गायत्री मंत्र का हिंदी में अर्थ :- "उस प्राणस्वरूप, दुःखनाशक, सुखस्वरूप, श्रेष्ठ,तेजस्वी,पापनाशक, देवस्वरूप परमात्मा को हम अपनी अन्तरात्मा में धारण करें। वह परमात्मा हमारी बुद्धि को सन्मार्ग में प्रेरित करे।"
ईश्वर आप सभी का मंगल करें धन्यवाद ।

Post a Comment

0 Comments