सपने में कुत्ता का घर में आना देखना sapne me kutte ka ghar me aana

 सपने में कुत्ते को घर में आते हुए देखने का मतलब

सपने में कुत्ते को घर में आते हुए देखने का मतलब
सपने में कुत्ता का घर में आना

कुत्ता वास्तविक जीवन में विश्वास का संकेत देता है , लोगों के प्रति अपने सहयोग का संकेत देता है, कहीं ना कहीं सुरक्षा की भावना का संकेत देता है, कुत्ता का वास्तविक में लोगो को  मान सम्मान देना, सुरक्षा देना, यह आम बात होती है।  परंतु वही सपने में कुत्ते को देखते हैं तो कुछ सपने सकारत्मक भी होते हैं और कुछ सपने नकारत्मक भी  हो सकते हैं। सपने में कुत्ता को देखना आपके भविष्य में आने वाले अवसर का संकेत देता है।  वही गुप्ता शत्रु या शत्रु का भी संकेत देता है। तो जानते है जब सपने में कुत्ते को घर में आते हुए देखते है तो क्या मतलब होगा। विस्तार से जानते है।

सपने में कुत्ता का घर में आना देखना - यह नकारत्मक सपना माना गया है। यह सपना कही न कही आपके कार्यक्षत्र में रुकावट होने का संकेत देता है। यह सपना परेशनी को बढ़ाने वाला सपना माना गया है। क्यों की आपके गुप्ता शत्रु या आप का कोई दुश्मन आपको परेशान कर सकता है। जो आपके के लिए मानसिक परेशनी का करना बन सकता है।

Post a Comment

0 Comments