सपने में मंदिर में शिवलिंग देखना कैसा होता है sapne me mandir me shivling dekhna

सपने में मंदिर में शिवलिंग देखने का मतलब

सपने में मंदिर में शिवलिंग देखना
सपने में मंदिर में शिवलिंग देखने का अर्थ

सपने में शिवलिंग देखना अत्यंत शुभ सपना माना जाता है। पर कुछ सपने शिवलिंग से समबन्धित होते है जो नकारत्मक सपना भी माना जाता है।  जैसे सपने में शिवलिंग का टूटना, सपने में शिवलिंग का खंडित मंदिर देखना, सपने में शवलिंग में गन्दा पानी डालना, इत्यादि। भगवान शिव का शिवलिंग सकारात्मक शक्ति का प्रतिक है।  शिवलिंग ब्रह्माण्ड की शक्ति और शिव का प्रतिक है। शिवलिंग को हिन्दू धर्म में विशेष महत्व दिया गया है। आदि कल से ही शिवलिंग की पूजा किया जाता है।  भारत वर्ष में भगवान शिव के १२ ज्योतिर्लिंग स्थापित किये गए है।  जो शक्ति का पुंजा  है। इन ज्योतिर्लिंग के दर्शन से मनोकामन पूरी हो जाती है।  अगर आप सपने में देखते है शिवलिंग अच्छे अवस्थ में तो यह आपके लिए शुभ होगा।  जैसे सपने में शिवलिंग की पूजा करना, सपने में शिवलिंग में जल चढ़ाना, सपने में शिवलिंग बनाना, सपने में शिवलिंग में चावल चढ़ाना इत्यादि अच्छे सपने माने है।

सपने में मंदिर में शिवलिंग देखना - यह सपना शुभ और अशुभ दोनों हो सकता है।  अगर आप सपने में अच्छी अवस्थ में  मंदिर देखते है, और साथ में शिवलिंग है तो यहाँ आपके के लिए अच्छा सपना माना जाता है। यह सपना आपके इच्छा पूर्ति का संकेत देता है।  अगर कोई कार्य बहुत दिन रुका हुआ है, तो वह कार्य पूरा हो सकता है।  यह सपना आपके मनोकामना को पूरा करने का संकेत देता है। वही आप सपने में देखते है खंडित मंदिर साथ में शिवलिंग तो यह सपना आपके कार्य में आने वाले बाधा का संकेत देता है। मानसिक दुख का संकेत है।  आपको अचानक से आर्थिक हानि हो सकती है।

Post a Comment

0 Comments