सपने में शिवलिंग पर फूल चढ़ाना sapne me shivling par phool chadana

सपने में शिवलिंग पर फूल चढ़ाने का मतलब

सपने में शिवलिंग पर फूल चढ़ाने का मतलब
सपने में शिवलिंग में फूल चढ़ाना शुभ या अशुभ

सपने में शिवलिंग पर फूल चढ़ाना बहुत सकारात्मक सपना माना जाता है।  सपने में जब आप सोये हुए होते है।  और भगवान शिव का सपना आता है ,और आप सपने में देखते है की शिवलिंग में पूरी श्रदा के साथ आप फूल चढ़ा रहे है, तब यह सपना आपके लिए बहुत शुभ होता है। सपने में शिवलिंग में फुल चढ़ाना, आपका ईश्वर के प्रति समपर्ण, आपकी भक्ति को प्रदर्शित करता है।  कई बार हम भगवान शिव की पूजा भी नहीं करते है। तो भी भगवान शिव सपने में बार- बार रहते है। फिर हम सोच में पद जाते है कुछ गलत तो नहीं हुआ या परेशान हो जाते है।  पर सपने में भगवान शिव को देखना अच्छा माना जाता है। अगर आप अच्छे अवस्थ में भगवान शिव को देखते है। तो यह शुभ सपना होता है , वैसे ही अगर आप सपने में शिवलिंग में फूल चढ़ाते देखते है तो आया आपके लिए शुभ सपना है। इस सपने का अर्थ विस्तार से जानते है।

सपने में शिवलिंग पर फूल चढ़ाना - बहुत शुभ सपना माना जाता है। आपके समर्पण, आपके भक्ति,  ईमानदारी, आपके त्यागा को प्रदर्शित करता है। वर्त्तमान की परेशनियाँ जल्द दूर होगा। और निकट भविष्य में अगर आपके कार्य में कोई समस्या आएगा तो उसका भी समाधान हो जायेगा। यह सपना ईश्वर की विशेष कृपा को दर्शाता है। या आपकी कोई इच्छा पूरी होने की सम्भावन को प्रदर्शित करता है।

Post a Comment

0 Comments