सपने में माँ को सोते हुए देखने का मतलब sapne mein maa ko sote dekhna ka matlab

सपने में माँ को सोते हुए देखना कैसे होता है

सपने में माँ को सोते हुए देखना कैसे होता है
सपने में माँ को सोते हुए देखना


जब हम सकारात्मक ऊर्जा का अच्छे से उपयोग करते है। और अपने जीवन को अच्छा बनाने के लिए लगतार कार्य करते है तब कभी कभी माँ को सोते हुए सपने में देखते है।  सपने में माँ को सोते देखना बहुत सकारत्मक सपना मन जाता है।  यह सपना कही न कही जीवन में अच्छे बदलाव का संकेत  देता है। हमारे अंदर के सकारत्मक विचारों का असर कही न कही हमारे कार्य में दिखने लगता है। माँ का सपना आपके भावना, स्नेहा,प्रेम,त्याग ,काबिलियत ,आशा ,गंभीरता,  आपके आतंरिक शक्ति का इत्यादि का प्रतिक माना जाता है। निर्भर करता है आप माँ को सपने में किस रूप में देख रहे है। सपने में माँ को सोते हुए देखने का मतलब विस्तार जानते है।

सपने में माँ को सोते हुए देखना- अत्यंत शुभ सपना माना  जाता है। यह सपना संकेत है आपके आतंरिक शक्ति के विस्तार को। आत्मिक संतोष ,मानसिक संतोष की और संकेत देता है। आपको अपने परिवार या मित्रों का प्यार मिल सकता है। और किसी कार्य में सहायता भी मिलने की सम्भावन है। आपकी आर्थिक स्थित अच्छी होगी तो आप जल्द कही न कही घर या जमीन खरीद सकते है। यह सपना आपके लिए सुख और सौभाग्य का सूचक माना गया है।

Post a Comment

0 Comments