सपने में बंजर जमीन में पानी बहता देखना

 सपने में बंजर जमीन में पानी बहता देखना कैसा होता है 

सपने में बंजर जमीन देखना
sapne me banjar zameen me pani dekhna

सपने में बंजर जमीन में पानी बहता देखना sapne me banjar zameen me pani dekhna

आप सपने में देखते है, कोई नदी के किनारे बंजर ज़मीन है ,जो सूखी हुई है, या अन्य जगह जहां पर बंजर जमीन है ,उस जमीन में पेड़ पौधे थोड़े बहुत है, या नहीं है पेड़ पौधे, उस बंजर जमीन में साफ पानी को बहते हुआ अचानक से देखते है। तो यह सपना शुभ सपना है। अगर आप कोई नया कार्य आरम्भ करना चाहते है तो यह सपना आपके लिए बहुत अच्छा है आपको नया कार्य शुरुआत कर देना चाहिए। जीवन में बहुत कठिनयों के बाद अच्छा समय आया है। जिसमे आप अपनी काबिलियत को कार्य से प्रदर्शित कर सकते हो।  क्योंकी इस नए कार्य में आपको सफलता मिलेगी। आपके लिए अनकूल समय है। आपको भविष्य में धन लाभ हो सकता है। लेकिन उसी बंजर जमीन में गंदा पानी बहते देखते है, तो यह अशुभ सपना है। आपकी समस्या बढ़ सकती है। किसी कार्य में आप किसी कार्य को लेकर बहुत परेशान रहने लगे है। यह सपना कार्य में अवरोध उतपन्न का संकेत करता है। आपको अपने कार्य में केंद्रित होने में समस्या हो रहा है यह सपना आपके मानसिक विचलन को प्रदर्शित करता है।  यह सपना आपके निजी जीवन को प्रभावित कर सकता है ,जैसे आर्थिक हानि ,सबंध का ख़राब , मानसिक अशांति इत्यादि।

Post a Comment

0 Comments