सपने में रोटी खाना देखना see eating bread in dream

सपने में रोटी खाना कैसा होता है

see eating bread in dream
सपने में रोटी खाना 


सपने शास्त्र के अनुसार प्रत्येक मनुष्य को सपना आता है। हर सपने का मतलब अलग अलग होता है। सपने में रोटी खाने का मतलब (sapne me roti khane ka matlab) शुभ होता है। सकारात्मक होता है तो जाने सपने में रोटी खाने का क्या मतलब (sapne mein roti khane ka matlab kya hota hai) होता है , आइए जानते इसका पूरा अर्थ...

According to Sapna Shastra, every man has a dream. Every dream has a different meaning. Eating bread in dreams is auspicious. This is positive dream . Than Know what it means to eat bread in a dream (sapne mein roti khane ka matlab kya hota hai), let's know its full meaning ...

हमें सपने क्यों आते हैं :-
        हमारा शरीर पंच महाभूत तत्व आकाश, वायु, अग्नि ,जल ,पृथ्वी से मिलकर बना हुआ होता है। इन पंच महाभूत तत्व को ही प्राणशक्ति बोलते हैं। प्राण शक्ति के ऊपर में ही आत्मा का वास होता है। जब हम निद्रावस्था में होते हैं तो हमारे शरीर सो जाता है परंतु हमारी आत्मा जागृत अवस्था में रहती है और वह ब्रह्मांड में गमन करती है। हमारी जागृत आत्मा के प्रेरणा के कारण हमारी जो बुद्धि जो 3 तरह की होती है। चेतन ,अवचेतन ,अतिचेतन जो हमारी द्वारा भूतकाल में किए गए कार्य और वर्तमान काल में हम जो कार्य कर रहे हैं उसको जोड़कर स्वप्न के माध्यम से संकेत देती है कि आने वाला भविष्य कैसा होगा। अगर हम अच्छे कार्य करते हैं तो अच्छे स्वप्न फल आते हैं बुरे कार्य करते हैं तो बुरे स्वप्न फल आते हैं 
 
प्रश्न -  सपने में रोटी खाते देखना का क्या मतलब होगा?
उत्तर - सपने में रोटी खाने का मतलब ( sapne mein roti khane ka matlab ) है एक अच्छा सपना। आप ऊर्जावान महसूस करेंगे। सकारात्मक सोच बढ़ेगी। आत्मविश्वास में वृद्धि होगी। आपको आर्थिक लाभ होगा। मान सम्मान में वृद्धि होगी और कार्यक्षेत्र में प्रगति होगी।
 
Question - What does it mean to see bread eating in a dream?
Answer - Eating bread in a dream means a good dream. You will feel energetic. Positive thinking will increase. Confidence will increase. You will get financial benefit. Honor will increase in respect and progress in the field.
 
उपाय (Remedy ) :-
सपने में अगर नकारात्मक सपने आते हैं तो उसको दूर करने के लिए अपने इष्ट देवी देवताओं का ध्यान करना चाहिए , या शिव जी के मंत्र का ध्यान करना चाहिए , या गायत्री मंत्र का ध्यान करें, इससे स्वप्न दोष खत्म हो जाता है या इसका प्रभाव कम हो जाता है , और अगर सकारात्मक सपने आते हैं तो उसको और अधिक प्रभावी बनाने के लिए आपको अपने इष्ट देवी देवताओं का ध्यान करना चाहिए शिव जी के मंत्र का ध्यान करें , या गायत्री मंत्र का ध्यान करें ताकि आपको इसके सकारात्मक प्रभाव और लंबे समय तक देखने को मिले।
शिवजी का मंत्र (Shiv ji ka mantra) :-
 "ॐ नमः शिवाय"
"om namah: shivay"
गायत्री मंत्र (Gyatri mantra ) :-
"ॐ भूर्भुवः स्वः तत्सवितुर्वरेण्यं भर्गो देवस्य धीमहि धियो यो नः प्रचोदयात् ॥ "
 
"Om Bhur-Bhuvah Svah Tat-Savitur-Varenyam Bhargo Devasya Dhimahi Dhiyo Yo Nah Pracodayaat ||"
गायत्री मंत्र का हिंदी में अर्थ :- "उस प्राणस्वरूप, दुःखनाशक, सुखस्वरूप, श्रेष्ठ,तेजस्वी,पापनाशक, देवस्वरूप परमात्मा को हम अपनी अन्तरात्मा में धारण करें। वह परमात्मा हमारी बुद्धि को सन्मार्ग में प्रेरित करे।"
ईश्वर आप सभी का मंगल करें धन्यवाद ।

Post a Comment

0 Comments