पानी की सुरक्षा
Water safety
आधुनिक दौर में पानी को इतना गंदा कर दिया गया है कि अगर पानी को सुरक्षित नहीं किया गया तो उसके दुष्परिणाम आने वाले भविष्य में देखने को मिलेंगे हमारे पंच महाभूत तत्व में पानी का इंपॉर्टेंट बहुत ज्यादा है। हमारा शरीर। पांच महा भू तत्वों से मिलकर बना हुआ है। छिति जल पावक गगन समीरा अगर पानी को ही नष्ट कर दिया जाए या पानी को प्रदूषित कर दिया जाए आज के टाइम में देख रहे हैं। किसी भी नदी का पानी हो तालाब का पानी हो या समुद्र का पानी हो पूरी तरह से दिनोंदिन प्रदूषित होती जा रही है तो पानी को सुरक्षित करना बहुत जरूरी है। अगर पानी को सुरक्षित नहीं किया गया तो आने वाले भविष्य में बहुत सारे खतरों का सामना करना पड़ सकता है। बहुत सारे प्राकृतिक आपदाओं का सामना करना पड़ सकता है तो पानी को सुरक्षित कीजिए ताकि जीवन भी सुरक्षित हो सके।
हमारा शरीर 71% भाग पानी से ही बना हुआ है। अगर हम इसी तरह से पानी को प्रदूषित करते रहें। अपनी छोटी-छोटी गलतियों की वजह से कभी पानी पर plastic fek देना कभी पानी पर गंदा चीज फेंक देना कभी पानी पर खाना फेंक देना इंडस्ट्री का पानी river में डाल देना। कभी कृषि का पानी जो फ़र्टिलाइज़र वाला हो वह डायरेक्टर रिवर में डाल देना इस तरह से पानी को प्रदूषित कर देंगे तो पूरा दुनिया का पानी धीरे-धीरे प्रदूषित हो जाएगा। वैसे भी इस पृथ्वी पर पीने लायक पानी कुछ ही मात्र एक ही पर्सेंट में है जो दो से तीन पर्सेंट है अगर हम इसी तरह प्रदूषित करते रहे तो हमारे पीने लायक भी पानी नहीं बचेगा और हमारा जीवन खतरे में आ जाएगा तो प्लीज आप सभी से प्रार्थना है कि आप पानी को बचाएं और पानी को स्वच्छ रखें।
आजकल के लोगों के बीच में अवधारणा है कि हम पानी को सुरक्षित क्यों करें यह सरकार का कार्य है सरकार को इसके बारे में सोचना चाहिए आप जरा सोच कर देखिए सरकार कहां-कहां तक इस चीज को सुरक्षित रख सकती है। हम लोगों की भी तो जिम्मेदारी है हमारा भी तो पृथ्वी है हमारा भी तो पानी है हमारा भी उतना ही अधिकार है तो क्यों ना हम इस चीज को सुरक्षित करने के लिए खुद से जिम्मेदारी लें छोटा-छोटा कार्य करें। साबुन का उपयोग कम करें कपड़े धोने के लिए पानी का काम उपयोग करें कहीं पानी को फेंके ना गंदे पानी को किसी साफ पानी में मिलने ना दे इस तरह से आप पानी का सुरक्षा कर सकते हैं पेड़ पौधे ज्यादा से ज्यादा लगाएं।
0 Comments
इस ब्लॉग में आप सभी का स्वागत है, इस ब्लॉग में सकारत्मक प्रेरणा,अध्यात्म,वास्तु, सपनों के बारे में विस्तार से जानकारी दिया जाता है। अगर आपको अपने सपने का मतलब नहीं मिलता है। तो आप यहाँ सपनों से संबंधित कमेंट कर सकते है। अपना सवाल पूछ सकते है। आपके प्रश्नों का उत्तर देने का मैं जरूर कोशिश करुगा। कोई गलत कमेंट न करे आप सभी से प्राथर्ना है। अच्छा वातावरण हमेशा सकारत्मक सोच को उतपन्न करता है। और इसे खुशी मिलती है। तभी व्यक्ति का उन्नति होता है, और व्यक्तित्व बढ़ाता है। अपनी राय जरूर शेयर करे। धन्यवाद्। ...