the power of practice hindi अभ्यास की शक्ति

The Power of Practice Hindi

अभ्यास की शक्ति

करत करत अभ्यास के जड़मति होत सुजान 
रसरी आवत जात ते सिल पर परत निशान।
the power of practice hindi
अभ्यास की शक्ति

किसी भी मनुष्य को जीवन में सफलता पाने के अभ्यास बहुत जरूरी पक्ष होता है। अगर आप जितना ज्यादा अभ्यास करेंगे सफलता की उम्मीद उतनी ज्यादा बढ़ जाती है। आपका अभ्यास ही आपको सफलता का सही रास्ता दिखाता है। अगर सही दिशा में कोई अभ्यास किया गया है तो उसका पूर्णता सफलता मिलता है।

प्राचीन काल से ही हमारे गुरुकुल में अभ्यास की महानता को बताया गया है। द्वापर युग में अर्जुन काफी अभ्यास करता है। तभी वह चिड़िया की आंख पर निशाना साध पता है उसी तरह एकलव्य द्रोणाचार्य की मूर्ति को सामने रखकर अभ्यास करता है और एक महान धनुर्धर बन जाता है।

 अभ्यास में वह दिव्य शक्ति है जो इंसान को महानता की ओर ले जाता है महान बनने के लिए आपको अभ्यास बहुत जरूरी होता है। क्योंकि कोई भी इंसान जब कार्य करता है तो आप अपने कार्य में असफलता जरूर होता है। परंतु असफलता को सफलता में परिवर्तित करने के लिए आपको एक नियमित दिशा में लगातार अभ्यास करना पड़ता है तभी आप को सफलता मिल पाती है।

उदाहरण के तौर पर देखें तो एक बाल्टी जो रस्सी से बंधा हुआ है परंतु उसको कुएं में डालते हैं और वह जो घेराव है जो अगर वह पत्थर का है तो बार-बार रस्सी के आने और जाने से उस पत्थर पर भी निशान पड़ जाता है। इसी तरह अगर हम बार-बार अभ्यास करते हैं तो हम कम बुद्धि वाले होते हुए भी बुद्धिमान बन जाते हैं।

एक छोटा सा बच्चा जब जीवन में प्रारंभ स्थिति में चलना सीखता है तो वह बार-बार गिरता है बार-बार उठता है परंतु अभ्यास करने की वजह से 1 दिन फाइनली चलने लग जाता है।

आपको बचपन की यादें याद होगा कई बार आप साइकिल चलाना सीखे होंगे तो साइकिल से कई बार गिरे होंगे और फिर से अभ्यास के लिए साइकिल उठाकर फिर चलाना शुरु किया होंगे परंतु गिरने और चलाने सीखने के बीच में आप फाइनली चलाना सीखे होंगे।

कोई भी लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए अभ्यास बहुत जरुरी होता है। वह किसी भी क्षेत्र में हो चाहे आप व्यापार करते हो, आप शिक्षक, चाहे आप छात्रों , चाहे आप बिजनेसमैन हो चाहे कोई भी हो आप प्रशासनिक अधिकारी, चाहे आप नेता हो नेतृत्व करते हो किसी भी क्षेत्र में, अभ्यास बहुत जरूरी होता है जितना ज्यादा अभ्यास करेंगे आप उतने अच्छे आक्रमक बनेंगे और सफलता आपके पास आएगी धन्यवाद।

Post a Comment

0 Comments