सपने में शिवलिंग देखना
sapne me shivling dekhna
Seeing shivling in dream
![]() |
सपने में शिवलिंग देखना |
ज्योतिष विज्ञान के अनुसार हर मनुष्य को सपना
आता है और हर सपने का मतलब अलग अलग होता है। सपने में शिवलिंग को देखना बहुत
सकारात्मक सपना माना गया है।
According to astrology, every person has a
dream and every dream has different meanings. It is considered a very positive
dream to seeing Shivling in the dream.
हमें सपने क्यों आते हैं :-
हमारा शरीर पंच महाभूत तत्व आकाश, वायु,
अग्नि ,जल ,पृथ्वी से मिलकर बना हुआ होता है। इन पंच महाभूत तत्व को ही प्राणशक्ति
बोलते हैं। प्राण शक्ति के ऊपर में ही आत्मा का वास होता है। जब हम निद्रावस्था
में होते हैं तो हमारे शरीर सो जाता है परंतु हमारी आत्मा जागृत अवस्था में रहती
है और वह ब्रह्मांड में गमन करती है। हमारी जागृत आत्मा के प्रेरणा के कारण हमारी
जो बुद्धि जो 3 तरह की होती है। चेतन ,अवचेतन ,अतिचेतन जो हमारी द्वारा भूतकाल में
किए गए कार्य और वर्तमान काल में हम जो कार्य कर रहे हैं उसको जोड़कर स्वप्न के
माध्यम से संकेत देती है कि आने वाला भविष्य कैसा होगा। अगर हम अच्छे कार्य करते
हैं तो अच्छे स्वप्न फल आते हैं बुरे कार्य करते हैं तो बुरे स्वप्न फल आते हैं
l
प्रश्न - सपने में शिवलिंग देखने का क्या मतलब होगा?
Question - What would it means, seeing shivlinga in dream?
उत्तर - अच्छे समय की शुरुआत होने वाली है। विपत्तियों का नाश होगा। समस्याओं का नाश होगा। धन में वृद्धि का सूचक माना गया है।
Answer: Good times are about to begin. Disasters will be destroyed. Problems will be eradicated. It is considered an indicator of increase in wealth.
0 Comments
इस ब्लॉग में आप सभी का स्वागत है, इस ब्लॉग में सकारत्मक प्रेरणा,अध्यात्म,वास्तु, सपनों के बारे में विस्तार से जानकारी दिया जाता है। अगर आपको अपने सपने का मतलब नहीं मिलता है। तो आप यहाँ सपनों से संबंधित कमेंट कर सकते है। अपना सवाल पूछ सकते है। आपके प्रश्नों का उत्तर देने का मैं जरूर कोशिश करुगा। कोई गलत कमेंट न करे आप सभी से प्राथर्ना है। अच्छा वातावरण हमेशा सकारत्मक सोच को उतपन्न करता है। और इसे खुशी मिलती है। तभी व्यक्ति का उन्नति होता है, और व्यक्तित्व बढ़ाता है। अपनी राय जरूर शेयर करे। धन्यवाद्। ...