सपने में सिंदूर से मांग भरना sapne me sindur se mang bharna

सपने में सिंदूर से मांग भरना

sapne me sindur se mang bharna
सपने में सिंदूर से मांग भरना

इस दुनिया में ऐसा कोई व्यक्ति नहीं है , जिसे सपने ना आते हो , हर सपने का मतलब अलग अलग होता है। अगर सपने का सही मीनिंग सही समय में जान लिया जाए , तो उसका उचित लाभ उठाया जा सकता है। सपने में सिंदूर से मांग भरना देखना एक शुभ सपना माना गया है।

There is no person in this world who does not have dreams, every dream means different. If the right meaning of the dream is known at the right time, then it can be properly taken advantage of. Seeing the filling of vermilion in a dream is considered an auspicious dream.

हमें सपने क्यों आते हैं :-
हमारा शरीर पंच महाभूत तत्व आकाश, वायु, अग्नि ,जल ,पृथ्वी से मिलकर बना हुआ होता है। इन पंच महाभूत तत्व को ही प्राणशक्ति बोलते हैं। प्राण शक्ति के ऊपर में ही आत्मा का वास होता है। जब हम निद्रावस्था में होते हैं तो हमारे शरीर सो जाता है परंतु हमारी आत्मा जागृत अवस्था में रहती है और वह ब्रह्मांड में गमन करती है। हमारी जागृत आत्मा के प्रेरणा के कारण हमारी जो बुद्धि जो 3 तरह की होती है। चेतन ,अवचेतन ,अतिचेतन जो हमारी द्वारा भूतकाल में किए गए कार्य और वर्तमान काल में हम जो कार्य कर रहे हैं उसको जोड़कर स्वप्न के माध्यम से संकेत देती है कि आने वाला भविष्य कैसा होगा। अगर हम अच्छे कार्य करते हैं तो अच्छे स्वप्न फल आते हैं बुरे कार्य करते हैं तो बुरे स्वप्न फल आते हैं l 

प्रश्न - अगर सपने में सिंदूर से मांग भरते हुए देखे तो क्या मतलब होगा
उत्तर - सकारात्मकता का प्रतीक है, मानसिक प्रसन्नता आपकी बढ़ेंगी ,कार्य में सफलता मिलेगा या कोई शुभ कार्य होने का संकेत देता है। 

Question - What would be the meaning if we were seen filling the demand with vermilion in a dream?
Answer - It is a symbol of positivity, mental happiness will increase you, you will get success in the work or there is a sign of auspicious work.

उपाय (Remedy ) :-
सपने में अगर नकारात्मक सपने आते हैं तो उसको दूर करने के लिए अपने इष्ट देवी देवताओं का ध्यान करना चाहिए , या शिव जी के मंत्र का ध्यान करना चाहिए , या गायत्री मंत्र का ध्यान करें, इससे स्वप्न दोष खत्म हो जाता है या इसका प्रभाव कम हो जाता है , और अगर सकारात्मक सपने आते हैं तो उसको और अधिक प्रभावी बनाने के लिए आपको अपने इष्ट देवी देवताओं का ध्यान करना चाहिए शिव जी के मंत्र का ध्यान करें , या गायत्री मंत्र का ध्यान करें ताकि आपको इसके सकारात्मक प्रभाव और लंबे समय तक देखने को मिले।

शिवजी का मंत्र (Shiv ji ka mantra) :-
 "ॐ नमः शिवाय" 
"om namah: shivay"
गायत्री मंत्र (Gyatri mantra ) :-
"ॐ भूर्भुवः स्वः तत्सवितुर्वरेण्यं भर्गो देवस्य धीमहि धियो यो नः प्रचोदयात् ॥ "
"Om Bhur-Bhuvah Svah Tat-Savitur-Varenyam Bhargo Devasya Dhimahi Dhiyo Yo Nah Pracodayaat ||"
गायत्री मंत्र का हिंदी में अर्थ :- "उस प्राणस्वरूप, दुःखनाशक, सुखस्वरूप, श्रेष्ठ,तेजस्वी,पापनाशक, देवस्वरूप परमात्मा को हम अपनी अन्तरात्मा में धारण करें। वह परमात्मा हमारी बुद्धि को सन्मार्ग में प्रेरित करे।"

ईश्वर आप सभी का मंगल करें धन्यवाद ।

अन्य आर्टिकल जरूर पढ़े 

Post a Comment

0 Comments