who is intelligent person बुद्धिमान व्यक्ति कौन है


बुद्धिमान व्यक्ति कौन है (who is intelligent person)

बुद्धिमान व्यक्ति कौन है
who is intelligent person


इस दुनिया में तीन तरह के व्यक्ति होते है।

सर्वप्रथम हम उस व्यक्ति की बात करते है-  जो बहुत बोलता है , परन्तु उसके कथनी और करनी में जमीन आसमान का अंतर होता है। ऐसे व्यक्ति सिर्फ बोलते है , पर काम कुछ नहीं करते है , ही अपनी असफलता के अनुभव से कुछ सीखते है , लेकिन दुसरो को फालतू का ज्ञान देने में बहुत माहिर होते है। ऐसे व्यक्ति बातों के बहुत धनी होते है। और काम चोर भी होते है , अपनी असफलता का ठीकर हमेश दुसरो पर फोड़ देते है या  भाग्य को हमेशा कोसते रहते है। कस ऐसा होता तो मै ऐसा कर लेता, परन्तु इन लोगो की बातो और व्यवहार में बहुत अंतर होता है।

दूसरा ऐसा व्यक्ति - जो दोनों तरह का गुण धारण किये होता है। ऐसे व्यक्ति मेहनती भी होते है ,साथ में मनोरंजन को भी बहुत महत्व देते है ,ऐसे व्यक्ति जीवन में कुछ हद तक सफल  भी होते है। ऐसे व्यक्ति अधिक बोलते है और साथ काम भी करते है।ऐसे लोग सफल जीवन भी जीते है। ऐसे लोग अपने जीवन में कभी खुश तो कभी दुखी होते रहते है।ऐसे लोग बहुत मेहनती होते हैं परंतु अपने जीवन को सही योजनाबद्ध नहीं करने की वजह से जीवन में बार-बार असफल होते रहते हैं और ऐसे लोग अपने अनुभवों से सीखते हैं और उसका उपयोग करके अपने जीवन को आगे बढ़ाते हैं कभी सफल होते हैं कभी आप सफल होते हैं और इन दोनों के बीच में असफलता और सफलताओं के बीच में संघर्ष करते हुए पूरा जीवन बिता देते हैं

उच्च कोटि के व्यक्ति होते हैं - अपने जीवन में परिश्रम को बहुत महत्व देते हैं साथ में अपने अनुभव और दूसरे के अनुभवों से सीखते हैं, ऐसे व्यक्ति बुद्धिजीवी कहलाते हैं जो अपने बुद्धि का उपयोग करके अपने जीवन को और समाज को सफल बनाने में लगा देते हैं, ऐसे व्यक्ति अपने ज्ञान का अच्छा उपयोग करते हैं और कोई भी कार्य को आरंभ करने से पहले योजना बनाते हैं फिर कार्य करना शुरू करते हैं और 100% ऐसे व्यक्तियों को सफलता मिलती है, ऐसे व्यक्ति अपने समय का अच्छा सदुपयोग करते हैं और सफल जीवन जीते हैं ऐसे व्यक्तियों ने आत्मविश्वास सकारात्मक सोच कूट कूट कर भरा हुआ होता है ऐसे लोग एक्शन में बिलीव करते हैं ना कि रिएक्शन में, ऐसे व्यक्ति कम बोलते हैं परंतु  ऐसे लोग का आचरण अनुकरणीय होता है ऐसे लोग की दुनिया में बहुत कम होते हैं, ऐसे लोग समाज के लिए कुछ करते हैं और हमेशा समाज की भलाई के बारे में सोचते हैं प्रतिभा के धनी होते हैं डॉक्टर अब्दुल कलाम जी, पंडित श्रीराम शर्मा आचार्य जी, महात्मा गांधी जी, स्वामी विवेकानंद जी इत्यादि |
अभी आप पर निर्भर करता है कि आप अपने व्यक्तित्व किस तरह से बनाना चाहते हैं|

धन्यवाद

Post a Comment

0 Comments